पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन गंज में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध गेसिंग कूपन अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक स्कूटी, सात मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और भारी मात्रा में अवैध लॉटरी व गेसिंग कूपन जब्त किए। पटना सिटी के एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि नूरुद्दीन गंज में बड़े पैमाने पर अवैध गेसिंग कूपन का धंधा चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र के लोगों के अनुसार इस अड्डे पर दिनभर जुआरियों की भीड़ लगी रहती थी। इससे महिलाओं और छात्रों को आने-जाने में परेशानी होती थी। कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी यहां लॉटरी और कूपन खेलने आते थे। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
Post Views: 3