पटना में ट्राई के नाम पर शिक्षक से 98 हजार रुपए की ठगी हुई है। साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर रुपए ऐंठ लिए। केस मैनेज करने के लिए वीडियो कॉल पर 6 लोगों ने पूछताछ की। डरा-धमकाकर करीब 3 घंटे तक बंद कमरे में डिजिटल अरेस्ट रखा। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित शिक्षक प्रकाश परिमल की पोस्टिंग बख्तियारपुर के तेजापुर में है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले अननोन नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगले 2 घंटे में आपका सिम बंद हो जाएगा। अगर सिम चालू रखना चाहते हैं तो एक का बटन प्रेस करें। ऐसा करते ही ट्राई को फोन लग गया। एक शख्स ने फोन रिसीव किया और कहा कि ट्राई का सीनियर एडवाइजर बोल रहा हूं। उसने आईडी नंबर से लेकर सारी जानकारी मुझे दी। इसके बाद शातिर ने मेरे से आधार नंबर मांगा। 6 लोगों ने वीडियो कॉल पर की पूछताछ फ्रॉड ने बताया कि आपके आधार कार्ड पर जुलाई में मुंबई में एक सिम खरीदा गया है। उस नंबर से लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। आप पर केस दर्ज हुआ है। FIR की एक कॉपी भी मुझे ऑनलाइन भेजकर मुंबई बुलाय। जब मैंने जाने से मना कर दिया तो वीडियो कॉल पर ही स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। पूछताछ के नाम पर अलग कमरे में अकेले जाने के लिए कहा। शिक्षक प्रकाश परिमल ने आगे कहा कि कुल छह लोगों ने वीडियो कॉल पर मुझसे पूछताछ की। शातिर ने कहा कि अगर केस से बाहर निकलना चाहते हो तो 98 हजार रुपए देने होंगे। फेडरल बैंक का खाता नंबर भेजा। डर से मैंने रुपए डाल दिए। इसके बाद और पैसे मांगने लगे। जिसके बाद मुझे लगा कि साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका हूं।