Drishyamindia

पटना में डबल मर्डर, बाजार और दुकानें बंद:छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष दही गोप को मारी गोली, सहयोगी गोरख राय की भी हत्या

Advertisement

पटना में अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। दानापुर में श्राद्ध कर्म से लौट रहे दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और विकास को शनिवार की रात गोली मारी थी। विकास ने वारदात के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया था। रविवार की सुबह जमीन कारोबारी रंजीत कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद पेठिया और सदर बाजार के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी। इलाके में तनाव का माहौल है। शनिवार की रात रंजीत कुमार श्राद्ध भोज में शामिल होने के बाद पेठिया बाजार में अपने सहयोगियों को छोड़कर अपनी कार से घर की ओर बढ़ रहे थे। इस बीच एक युवक ने रंजीत को आवाज दी। वहां जाते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रंजीत के पेट और सिर में करीब 5 गोली लगी। रंजीत को बचाने गए विकास को भी अपराधियों ने गोली मार दी। दोनों खून से लथपथ करीब 15 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया। डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया था। वारदात के बाद की 6 राउंड फायरिंग वारदात के बाद अपराधियों ने 6 राउंड हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर पास में श्राद्ध भोज में भी अफरा-तफरी मच गई। घायल रंजीत को पहले सगुना मोड़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था। फिर पटना के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। रविवार की सुबह रंजीत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है दानापुर के एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जिससे अपराधियों की पहचान किया जा सके। घटनास्थल से 7 खोखा बरामद हुए हैं। ———————————- ये खबर भी पढ़ें पटना में जिम ट्रेनर ने दुकानदार पर दौड़ा-दौड़ाकर बरसाई बुलेट:पांचों गोलियां मिस फायर हुई, उधार को लेकर था विवाद, मां को गाली देने से हुआ नाराज पटना में चाय दुकानदार पर जिम ट्रेनर ने दिनदहाड़े फायरिंग की गई है। 6 हजार उधार को लेकर अमन नाम के लड़के ने सड़क पर दौड़ाकर दुकानदार पर पांच गोलियां चलाई हैं। जान बचाने के लिए चाय दुकानदार राजेन्द्र राय अपनी दुकान छोड़कर सामने के मिल्क पार्लर में घुस गया। बदमाश ने मिल्क पार्लर पर भी फायरिंग की। घटना शनिवार सुबह कंकड़बाग थाना इलाके के चंदन ऑटोमोबाइल के पास की है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े