पटना में डेंगू के 41 और चिकनगुनिया के 5 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब तक डेंगू से 4686 और चिकनगुनिया से 379 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इस सीजन में डेंगू से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। ये एडीज मच्छर के काटने से होता है। पटना जिले में पिछले 24 घंटे में जाे डेंगू मरीज मिले हैं, उनमें कंकड़बाग में 4, बांकीपुर में 4, नूतन राजधानी में 12, पाटलिपुत्र अंचल में 7, अजीमाबाद में 1, पटना सिटी में 1, फुलवारी में 3, संपतचक में 2 और मसौढ़ी, अथमलगोला, मोकामा में एक-एक डेंगू मरीज मिला है। सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। घर या आसपास पानी जमा नहीं होने दें। यदि पानी जमा हो तो उसे साफ कर दें या उसमें केराेसिन डाल दें। लक्षण मिलने पर जांच करा लें। सरकारी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था निशुल्क है।