पटना सिटी में पत्थर घाट के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की आशंका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया की स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिली थी। युवक कुछ दिन पहले आसपास के इलाकों में घूमते हुए दिखाई दिया था। शिनाख्त के लिए दूसरे थानों से संपर्क किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के लिए मौके पर FSL टीम को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। रात के समय में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की आशंका है। जांच चल रही है।
Post Views: 5