पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही बेटी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की है। इसके खिलाफ बेटी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बेटी का आरोप है कि पिता की नीयत पहले से ही खराब थी। लगातार संबंध बनाने का दबाव दे रहा था। पिछले कई महीनों से घर में जबरन बंधक बना रखा था। कहीं बाहर निकलने भी नहीं दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने मां-बेटी को रेस्क्यू कर लिया है। सदर ASP अभिनव ने इस घटना की पुष्टि की है। वरीय अधिकारी के संज्ञान में आया मामला मां और बेटी काफी दिनों से पिता की हरकतों से परेशान थी। लेकिन, कोई चारा नहीं चल रहा था। पटना पुलिस को इसकी सूचना मिली। मामला DIG सह SSP राजीव मिश्रा के संज्ञान में मामला आया। इसके बाद उनके निर्देश पर टीम गठित कर के आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई की गई। मां बेटी को थाने लाकर उनसे पूरी घटना के बारे में जानकारी ली गई। क्या कहती है पुलिस ASP सदर अभिनव ने बताया कि पिता पूर्व में भी इस तरीके की घटना को अंजाम दे चुका है। बेटी ने पूछताछ में ये सारी चीजें बताई हैं। फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।