पटना पुलिस ने सोमवार की देर रात पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएम दास रोड में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की। भारती भवन की नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से करीब 10 लाख की किताबों को जब्त किया है। भारती भवन को मिली थी शिकायतें भारती भवन के अधिकारी पुलिस को नकली किताबों की शिकायत लगातार कर रहे थे कि भारती भवन के नाम से डूप्लीकेट किताबें छापी जा रही है। उसे मार्केट में बेचा जा रहा है। इसके बाद भारती भवन के अधिकारियों ने बीएम दास रोड पहुंच कर बबलू पुस्तक भंडार से किताब खरीदा। ये किताबें हूं बहु असली किताबों जैसी थी। उसके बाद भारतीय भवन के अधिकारी पिरबोहर थाना में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उस दुकान पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि भारतीय भवन के नाम से नकली किताबें बेची जा रही है। 2 की हुई गिरफ्तारी वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक बबलू और कर्मचारी सनी को गिरफ्तार किया है। किताबों को जब्त कर ली। इसकी कीमत करीब 10 लाख है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।