Drishyamindia

पटना समेत पूरे बिहार में 50 नए CHC खोले जाएंगे:हाजीपुर में 30 बेड वाला हेल्थ सेंटर बनेगा; स्वास्थ्य मंत्री बोले- जल्द शुरू होगा काम

Advertisement

बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में पटना समेत 50 जगहों पर नए CHC खोले जाएंगे। इस संबंध में प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि हाजीपुर में 15वीं वित्त आयोग के हेल्थ ग्रांट से 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। प्रखंड स्तर पर जहां भूमि उपलब्ध है, वहां भी नए भवन बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य प्रणालियां वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त करने में आवश्यक भूमिका निभाती है। हेल्थ सेंटर से लोगों को इलाज में आसानी होती है। पटना, भागलपुर समेत कई जिलों में बनेगा हेल्थ सेंटर पटना जिले में दानापुर, औरंगाबाद में कुटुंबा, बांका में बौंसी, अमरपुर, कटोरिया, भागलपुर के नाथनगर, पीरपैंती, सुल्तानगंज, भोजपुर में संदेश, जगदीशपुर, दरभंगा में मनीगाछी, गया में डुमरिया, चाकंद, जमुई में झाझा, जहानाबाद में सिकरिया, घोसी, कटिहार में अमदाबाद में CHC बनेगा। इसके अलावा कैमूर जिले के रामगढ़, मधेपुरा में उदाकिशुनगंज, मुरहो, मधुबनी के मधेपुर, मुंगेर सदर ब्लॉक, मुजफ्फरपुर में सकरा, नालंदा में चंडी, अस्थावां, नवादा में कौआकोल नए भवन बनाए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े