सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला में बारात में पटाखा छोड़ने के दौरान मनोज राम नाम के व्यक्ति के हाथ में ही सुतली बम फट गया। मनोज का हाथ पूरी तरह से जल गया। बारात में मौजूद लोगों ने मनोज राम को रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में मनोज राम का इलाज जारी है। घायल मनोज राम सुग्रीव राम का बेटा है, जो निखती कला का रहने वाला है। ये बारात में पैसे मिलने पर पटाखा फोड़ने का काम करता है। इसी क्रम में सुतली बम हाथ में ही जला कर फोड़ रहा था, तभी हाथ में ही सुतली बम फट गया। इससे मनोज राम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बारात में हाथ में बम फूटने की सूचना नहीं मिली है। यदि इस मामले में कोई सूचना मिलती है और आवेदन दिया जाता है, तो मामले में जांच की जाएगी।