Drishyamindia

पड़ोस का लड़का गंदा नजर डालता है:चौकीदार की नाबालिग ने होमगार्ड के बेटे पर लगाया आरोप, बोली- शिकायत पर आरोपियों ने मेरे पिता को पीटकर किया अधमरा

Advertisement

भागलपुर में एक नाबालिग ने पड़ोस के होमगार्ड जवान और उनके बेटे पर संगीन आरोप लगाए हैं। नाबालिग का आरोप है कि होमगार्ड का घर उसके घर के पास ही है। वो जब भी पढ़ाई के लिए नवगछिया जाती थी, होमगार्ड का बेटा उस पर गंदी नजर रखता था। गंदी बातें करता था। नाबालिग ने कहा कि जब ये बात मैंने अपने परिजन को बताई और होमगार्ड से शिकायत की, तो उन लोगों ने मेरे पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल, मेरे पिता का इलाज चल रहा है। मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव का है। आरोप है कि यहां के रहने वाले होमगार्ड जय हिंद पासवान ने अपने पड़ोसी चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष के मुताबिक, होमगार्ड के बड़े बेटे की चौकीदार की नाबालिग बेटी पर बुरी नजर थी। कुछ दिन पहले जब चौकीदार की बेटी पढ़ाई के लिए कॉलेज जा रही थी, तब होमगार्ड के बेटे निगम कुमार पासवान ने उसे रास्ते में रोका था। नाबालिग का आरोप है कि निगम कुमार ने गंदे-गंदे इशारे किए, गंदी बातें कही। शिकायत के बाद आरोपी ने साथियों संग मिलकर कर दी पिटाई कॉलेज से लौटने के बाद नाबालिग ने पूरी घटना के बारे में परिजन को जानकारी दी। इसके बाद नाबालिग के परिजन और आरोपी के परिजन के बीच नोकझोंक हुई थी। नाबालिग ने बताया कि आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वो कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान निगम पासवान ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़खानी करने लगा। नाबालिग रास्ते से ही लौट गई और अपनी मां को सारी बातें बताई। फिर नाबालिग के परिजन निगम की शिकायत लेकर उसके पिता जय हिंद पासवान के पास पहुंच गए। आरोप है कि शिकायत के बाद जय हिंद पासवान के बड़े बेटे निगम पासवान ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर नाबालिग के पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान अमित की एक बेटी से भी मारपीट की गई, जिससे उसकी एक हाथ की दो उंगलियां टूट गईं। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना नवगछिया थाने को दी। फिलहाल, पीड़ित परिवार के घायल सदस्यों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े