Drishyamindia

पति ने दूसरी शादी कर पहली को निकाला

Advertisement

{ महिला के साथ मारपीट, धमकी और संपत्ति हड़पने का प्रयास भास्कर न्यूज | बक्सर नगर के मलहचकिया गांव की अंजली राय ने महिला थाना में अपने पति अमित प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। अंजली ने अपने आवेदन में पति द्वारा दूसरी शादी करने, मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। 26 वर्षीय अंजली राय ने बताया कि उनकी शादी 2 मार्च 2019 को राजपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर निवासी अमित प्रधान से हुई थी, जो भारतीय सेना में कार्यरत हैं। शादी में करीब 19-20 लाख रुपये खर्च किए गए और 8 लाख रुपये के गहने भी दिए गए थे। बावजूद इसके, ससुराल पक्ष द्वारा लगातार और पैसों की मांग की जाती रही। अंजली के अनुसार, उनके ससुर सत्येंद्र प्रधान ने पत्नी के नाम पर जमीन खरीदने के लिए पैसे मांगे और उनके पिता जयशंकर राय की संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाया। अंजली ने बताया कि पति अमित प्रधान, देवर अभिषेक प्रधान, सास गीता देवी और ससुर सत्येंद्र प्रधान उन्हें प्रताड़ित करते थे। इस दौरान अमित ने अंजली को धोखे में रखकर तलाक का मुकदमा दायर कर दिया, लेकिन 29 अगस्त 2022 को मामला खारिज हो गया। इसके बाद, 25 नवंबर 2024 को अमित प्रधान ने दूसरी शादी डुमरी गांव की रोशनी कुमारी से कर ली। जब अंजली को इस बारे में पता चला और उन्होंने विरोध किया, तो अमित और उनके परिवार ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। 6 दिसंबर 2024 को अंजली को घर से निकाल दिया गया। अंजली ने महिला थाना से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उनके भविष्य के साथ अन्याय न हो। महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े