Drishyamindia

पत्नी का गुस्सा बेटियों पर उतारा, रेत दिया गला:पुलिस पकड़ने पहुंची, तो SHO और SI को भी किया घायल; चारों घायल अस्पताल में एडमिट

Advertisement

औरंगाबाद में एक सिरफिरे ने रविवार की रात पत्नी का गुस्सा दोनों बेटियों पर उतारा और धारदार हथियार से दोनों बेटियों का गला रेत कर घायल कर दिया। जानकारी के बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोचने की कोशिश की, तो आरोपी ने एसएचओ और एसआई पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। चारों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। दोनों बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र मदनपुर संघत रोड की है। आरोपी की पहचान 25 साल के छोटू सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटू सिंह का अपनी पत्नी माधुरी कुमारी के साथ कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। इसको लेकर रविवार को छोटू सिंह ने अपने ससुर को फोन किया और कहा कि अपनी बेटी को आकर ले जाइए। कुछ घंटे बाद आरोपी के ससुर अपनी बेटी के घर पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की और सुबह जाने की बात कही। सब ठीक हो गया था कि अचानक रात में छोटू सिंह का एक बार फिर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और उसने मारपीट शुरू कर दी। पत्नी किसी तरह से बचकर कमरे में से बाहर निकली। इसके बाद आरोपी भी धारदार हथियार लेकर पत्नी के पीछे दौड़ा। पत्नी जब हाथ नहीं लगी, तो बाहर मौजूद 7 साल की अर्पिता कुमारी और 3 साल की आराध्या कुमारी को पकड़ा और जान से मारने की नीयत से उनका गला रेत दिया। जब ससुर ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। घर से 500 मीटर दूर से पहुंची पुलिस मारपीट और बच्चियों की गला रेते जाने की सूचना ससुर ने ही स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और तत्काल दोनों बच्चियों को उठाकर मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां बच्चियों का इलाज करने वाले डॉक्टर कुमार जय ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद मदनपुर थाना के एसएचओ राजेश कुमार और एसआई पप्पू पासवान ने अपने दल बल के साथ छोटू सिंह को पकड़ने दोबारा उसके घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटू सिंह अपने घर में अंधेरे में छिपा था। पुलिस टॉर्च से जब आरोपी को खोज रही थी, तभी उसने एसएचओ राजेश कुमार और एसआई पप्पू पासवान पर भी धारेदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस ने सूझ-बूझ से छोटू सिंह को दबोच लिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान छोटू सिंह भी घायल हो गया। पुलिस एक बार फिर SHO और SI के साथ-साथ छोटू सिंह को लेकर अस्पताल पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ बच्ची और पुलिस पर किए जाने वाले धारदार हथियार (दो चाकू) को बरामद किया है। बड़ी बेटी की गर्दन पर 4, छोटी के गर्दन पर एक वार बच्चियों का इलाज करने वाले​ डॉक्टर कुमार जय ने बताया कि अर्पिता कुमारी के गर्दन पर चाकू से चार बार वार किए गए हैं, जबकि आराध्या के गर्दन पर एक बार वार किया गया है। उन्होंने बताया कि अर्पिता का दाएं ओर गले की एक नस कट गई है। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नहीं पहुंचती पुलिस तो जा सकती थी कई लोगों की जान कहा जा रहा है कि घटना की जानकारी के तुरंत बाद अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो छोटू सिंह अपनी बेटी समेत कई लोगों को हत्या कर देता। इस संबंध में थाना के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि रात में किसी ने फोन कर घटना की जानकरी दी। पुलिस फौरन पहुंची तो छोटू घर पर छिप गया। घर में लहुलूहान बेटियां चिल्ला रही थीं। पुलिस ने दोनों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद जब आरोपी को पकड़ने गए, तो उसने हम लोगों पर भी हमला कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े