Drishyamindia

पत्नी की प्रताड़ना के शिकार इमरलैंड होटल के मालिक:कहा- मुझे कुछ हुआ तो पत्नी,सास-साला होंगे जिम्मेदार, 3 माह से होटल में रह रहे; घर पर कब्जा

Advertisement

पूर्णिया के इमरलैंड होटल के मालिक मनीष कुमार ने अपनी पत्नी, सास और साले की प्रताड़ना से तंग होकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने ये भी कहा है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो वो अपनी जान दे देंगे। मामला टैक्सी स्टैंड चित्रवानी रोड का है। शुक्रवार को मनीष परामर्श केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वो लगातार पुलिस के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। उनको अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी नमिता सिंह और ससुराल वालों की नजर उनकी प्रॉपर्टी पर है। 17 साल पहले 2007 में दोनों ने लव मैरिज की थी। दोनों के बीच शुरुआत में सब कुछ सही थी। ससुराल की भी सारी जिम्मेदारी उसके ऊपर ही रही। पत्नी की एक बहन की शादी का दहेज भी दिया। अक्सर ससुरालवालों की ओर से पैसे की डिमांड होती रहती थी। अपने भाई को होटल में पार्टनर बनवाना चाहती है पत्नी पत्नी चाह रही थी कि उसके भाई को होटल में मैं पार्टनर बना लूं, लेकिन ऐसा करने से मैंने मना कर दिया। इस दौरान ही 18 सितंबर को पत्नी ने उनके ऊपर महिला थाना में प्रताड़ना का झूठा मामला दर्ज करा दिया। कई बार समाज के लोगों से सुलह करने की भी कोशिश की गई, लेकिन पत्नी लगातार अपने भाई को पार्टनर बनाने का दबाव देती रही। मनीष ने कहा कि मैं बहुत परेशान हो गया हूं। कल के दिनों में अगर मैं कुछ कर लेता हूं तो मेरी पत्नी और ससुराल वालों के साथ उनके सहभागी 7 मित्र इसके जिम्मेदार होगे। एसपी से भी लगाई न्याय की गुहार 24 दिसंबर को ही मनीष ने एसपी से मुलाकात करके निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अपनी पत्नी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भी प्रशासन के सामने रखी है। मनीष ने एसपी से गुहार लगाई है कि सही तरह से इस मामले की तहकीकात की जाए। ताकि सच सबके सामने आ सके। परामर्श केंद्र में चल रहा मामला एडवोकेट गौतम वर्मा ने कहा कि पारिवारिक मामला है। मनीष परिवार परामर्श केंद्र उनकी आए हैं। उनकी शादी 17 साल पहले हुई थी। दो संतान भी है लेकिन उनकी पत्नी ने महिला थाना में प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। इसकी वजह से मनीष बहुत परेशान हैं। उसकी सास 10 माह से मनीष के घर में रह रही है। मनीष का कहना है कि उनके घर पर भी उन लोगों ने कब्जा कर लिया है। मामला परामर्श केंद्र में चल रहा है। 10 माह से सास बेटी के ससुराल में है पीड़ित मनीष ने बताया कि उनकी सास लगभग 10 महीने पहले इलाज के लिए मनीष घर पर आई। इसके बाद दोनों पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। छोटी-छोटी बातों से पत्नी लड़ाई करने लगी। जब मनीष ने अपनी पत्नी को कहा कि वह अपनी मां को वापस भेज दे। तो उसकी पत्नी कहने लगी कि 20 लाख रुपए दीजिए तभी मेरी मां यहां से जाएगी। लगातार उसके साले द्वारा भी उसको धमकी मिलने लगी। होटल में ही रह रहा पति इसके बाद मनीष ने अपना घर छोड़ दिया। अपने ही होटल में रहने लगा। मनीष का आरोप बै कि उसे अपने बच्चों से भी नहीं मिलने दिया जाता है, तीन-चार दिन पहले जब बच्चे दिखे और उसने बात करनी चाही तो भी बात नहीं करने दिया गया। बच्चों का मोबाइल भी लगभग स्विच ऑफ करके रखा जाता है। उनसे संपर्क नहीं हो पाता है। मनीष का कहना है कि सास, बेटी और साले ने मिलकर मेरे घर पर भी कब्जा जमा लिया है। मनीष का कहना है कि वह शुरू से ही ससुराल वालों को मोटी रकम देते आया है। इसके बाद फिर से मुझसे पैसे की मांग की जाने लगी। कहा कि मेरी पत्नी लगातार होटल और पब में आपत्तिजनक कपड़े पहन कर जाती थी, जो उसे कभी से पसंद नहीं था। इसलिए भी उससे विवाद होता था। पीड़ित मनीष ने कहा कि अगर वह आने वाले समय में कुछ भी कर लेता है। कोई कदम गलत कदम उठाता है। तो इसके दोषी उसकी सास, उसकी पत्नी और उसका साला और पत्नी के दोस्तों में पूजा नंदन, राकेश नंदन, प्रिया जायसवाल और अन्य लोग जिम्मेदार होंगे। मनीष के ससुराल वालों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमे भारतीय न्याय प्रणाली पर भरोसा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े