Drishyamindia

पत्नी से मिलने गए पति को ससुराल में बनाया बंधक:कटिहार में दहेज वापसी और तलाक की मांग, भाभी से अवैध संबंध का आरोप

Advertisement

कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के भेड़मारा पंचायत में एक युवक को उसके ससुराल वालों ने बंधक बना लिया। सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र दुर्गापुर बालू घाट निवासी मोहम्मद जमशेद को उनके ससुराल वालों ने पांच दिनों तक बंधक बनाकर रखा। मामले में पीड़िता के पिता मोहम्मद हकीम का कहना है कि सात महीने पहले उन्होंने अपनी बड़ी बेटी का निकाह जमशेद से किया था। निकाह में 2.15 लाख रुपए दहेज के साथ अन्य कीमती सामान भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से उनकी बेटी खुश नहीं थी। उन्होंने दामाद पर बड़ी भाभी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। ससुराल वालों ने जमशेद को तब तक छोड़ने से मना कर दिया, जब तक कि वह दहेज में दी गई राशि और सामान वापस न करे और तलाक न दे। युवक के परिजनों ने मनसाही थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने स्थानीय मुखिया अनवर आलम और सरपंच की मदद से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बंधन मुक्त कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास कर रही है। जमशेद ने आरोप को बताया झूठा इस मामले में मोहम्मद जमशेद ने इन आरोपों को सीधे से खारिज करते हुए कहा है कि शादी के बाद मैं सूरत कमाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान फोन पर भाभी से और मां से बातचीत होती रहती है थी। पत्नी से कम बातचीत होने पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है जो गलत है। 4 महीने बाद वापस लौटा हूं तो पत्नी के साथ ससुराल पिछले शनिवार को आया हूं। जहां से मुझे अब वापस घर जाने नहीं दिया जा रहा है। ससुराल वाले डरा धमका कर बंधक बना लिए हैं और गाली गलौज कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े