इमली के पेड़ में फांसी लगाकर युवक ने डुमरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात आत्महत्या कर ली। इसके बाद शनिवार को डुमरी थाना के एसआई संजय कुमार चौबे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। मृतक की पहचान सुलेद्र साइ उर्फ काठू साइ (29) के रूप में की गई। एसआई संजय कुमार चौबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृश्य में फांसी लगाकर आत्महत्या करना जैसा प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के पूरे कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर, मृतक के परिजन लखन साइ ने बताया कि सुलेद्र साइ दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी का काम करता था। एक महीना पहले वह गांव आया था। शुक्रवार को शाम में वह नशे में था और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से बाहर गुस्से से निकला ओर देर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।