बनमनखी| सहरसा- पूर्णिया एनएच 107 रोड के चौड़ीकरण होने के बाद धरहरा चौक पर स्थित बजरंगबली मंदिर बीच रोड पर आ गया है। इससे दुर्घटना का खतरा है। उक्त स्थल पर गुरुवार को बाइक सवार युवक व शिक्षक सड़क हादसे का शिकार हो गया। जियनगंज पंचायत के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक डब्लू साह हर दिन की तरह अपने स्कूल जा रहे थे, लेकिन दुर्घटना के शिकार हो गए। पूर्णिया| गुरुवार को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षार्थी सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह से मुलाकात कर पीजी सत्र 2024-26 पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 के परीक्षार्थियों के समस्याओं को अवगत कराया। सौरभ कुमार ने कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिना सिलेबस पूरा बिना वर्ग करवाएं पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है।
Post Views: 4