Drishyamindia

परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:साधारण श्रेणी के 14 कोच के साथ चलेगी गाड़ी, गया से कोडरमा-गोमो और धनबाद होते जाएगी

Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड की टेक्नीशियन पद की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर। कोडरमा, गोमो, धनबाद और बोकारो के रास्ते गया और रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 03640-03639 नंबर से चलेगी और इसमें साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे। गया से रांची का सफर (03640) गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को चलेगी। ट्रेन गया से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी और रांची रात 11 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन कोडरमा (3:55), हजारीबाग रोड (4:28), पारसनाथ (4:50), नेसुब गोमो (5:30), धनबाद (6:30), कतरासगढ़ (7:15), चंद्रपुरा (7:58), बोकारो स्टील सिटी (8:35) और मुरी (9:40) पर रुकेगी। रांची से रात 12:30 बजे चलेगी रांची से गया की वापसी (03639) ट्रेन 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 31 दिसंबर को होगी। रांची से रात 12:30 बजे चलेगी। यह सुबह 8:30 बजे गया पहुंचेगी। ट्रेन मुरी (1:30), बोकारो स्टील सिटी (2:50), चंद्रपुरा (3:35), कतरासगढ़ (4:10), धनबाद (4:50), नेसुब गोमो (5:35), पारसनाथ (5:55), हजारीबाग रोड (6:18) और कोडरमा (6:50) पर रुकेगी। मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस ट्रेन से समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या स्थानीय स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े