Drishyamindia

परीक्षा ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की हादसे में मौत:बक्सर में स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी थी टक्कर, एक घायल

बक्सर में परीक्षा ड्यूटी जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल दो शिक्षकों में से एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना 19 फरवरी को एनएच 922 स्थित नया भोजपुर में हुआ था। मोटरसाइकिल पर सवार दो शिक्षकों को एक स्कॉर्पियो चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया था। इसमे गंभीर रूप से घायल शिक्षक को पटना पीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था। वहीं अन्य एक शिक्षक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। दोनों शिक्षकों की संत जान स्कूल डुमरांव परीक्षा केंद्र तैनात थे। प्रत्यक्षदर्शी घायल शिक्षक रविंदर कुमार जिनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे के करीब बाइक से वे दोनों लोग परीक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे। तभी नया भोजपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने उनके वाहन में टक्कर मारी दी। दोनों शिक्षक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था। बता दे कि दोनों शिक्षक सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा कन्या विद्यालय में कार्यरत थे। गांव में इस घटना की खबर फैलते ही परिवार के लोग गम में डूब गए और रोने लगे। मृत शिक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े