Drishyamindia

पर्यटन स्थलों पर लोगों की उमड़ी भीड़:लखीसराय के लाल पहाड़ी पर बच्चों ने मनाया पिकनिक, जगह-जगह पुलिस और प्रशासन मुस्तैद

Advertisement

लखीसराय में नए साल का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही पिकनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। लाल पहाड़ी पर नए साल के अवसर पर परिवार और दोस्तों के साथ लोग पहुंचे और पिकनिक का आनंद लिया। पहाड़ी की खूबसूरत प्राकृतिक छटा और ठंडी हवा ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई जगहों पर युवाओं को सेल्फी लेते और मस्ती करते देखा गया। विभिन्न पिकनिक स्थलों पर परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे लोगों ने स्वादिष्ट पकवान बनाए और उनका आनंद लिया। कुछ लोग खाना बनाते दिखे, तो कुछ ने अपने साथ घर से तैयार भोजन लाकर साझा किया। धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जिले के प्रसिद्ध श्रींगी ऋषि धाम और अशोक धाम मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने भगवान के दर्शन कर और विशेष पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत की। श्रद्धालुओं ने भगवान से परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिरों में जगह-जगह भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस और प्रशासन मुस्तैद नए साल के अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है। प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु रखी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े