Drishyamindia

पर्यावरण संरक्षण व रक्तदान से दे रहे हैं सकारात्मक संदेश

भास्कर न्यूज|मोतिहारी शहर के बेलबनवा निवासी केशव कृष्णा पर्यावरण संरक्षण, पशु-पक्षी संरक्षण और रक्तदान के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अपनी कमाई से अलग-अलग जगहों पर पौधरोपण करते हैं। पौधों को बचाने के लिए गेबियन भी लगाते हैं। कोरोना के समय जब लोग एक-दूसरे से दूरी बना रहे थे, तब उन्होंने शहर में अनोखा काम किया। समाहरणालय, रेलवे स्टेशन, कचहरी और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेंट से घेरा बनाया। लोग उन्हीं घेरों में खड़े होकर दूरी बनाए रखते थे। पर्यावरण बचाने के लिए लगातार शहर और अन्य जगहों पर पौधे लगाते हैं। जन्मदिन, शादी की सालगिरह और पुण्यतिथि जैसे आयोजनों पर पौधा लेकर पहुंचते हैं और लोगों से पौधरोपण कराते हैं। नेपाल के काठमांडू से लेकर केदारनाथ और अयोध्या धाम तक चंपारण की पहचान चंपा का पौधा लगा चुके हैं। चंपा वाटिका के साथ अब तक 70 हजार पौधे लगा चुके हैं। देशभर में ऐतिहासिक धरोहरों को साफ-सुथरा रखने का संदेश खुद सफाई करके देते हैं। अब तक 37 बार रक्तदान कर चुके हैं। इस काम के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, नगर निगम मोतिहारी, डीएम और कई संस्थानों ने सम्मानित किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े

दोस्तपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खालिसपुर दुर्गा में लाभार्थी ही लगा रहे पीएम आवास योजना में पलीता, अनुदान के बाद भी नहीं पूरा करा रहे पीएम आवास, जिम्मेदारों द्वारा नहीं भेजी गई रिकवरी नोटिस