Drishyamindia

पलामू में अवैध माइनिंग के खिलाफ अभियान:तीन बालू और तीन गिट्टी लोड गाड़ियां जब्त, 12 घंटे लगातार एक्शन में प्रशासन

Advertisement

पलामू जिले में अवैध माइनिंग और खनिजों के ढुलाई के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। मंगलवार की रात सात बजे से बुधवार की सुबह सात बजे तक 12 घंटे का अभियान चला। जिसमें बालू लदा तीन ट्रैक्टर और गिट्टी लदे तीन ट्रक को जब्त किया गया है। सदर थानाक्षेत्र और चैनपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने किया। लगातार जांच करते रहे अधिकारी सदर थाना के इलाके में पुलिस टीम के साथ सदर अंचल अधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा और चैनपुर इलाके में चैनपुर के अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल के द्वारा अवैध माइनिंग वाले इलाके में छापेमारी की गई। साथ सड़क पर जाने वाले सभी माल वाहक वाहनों की जांच की गई। सदर अंचल अंतर्गत दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर सदर थाना को सौंपा गया। जारी रहेगी इस तरह की कार्रवाई वहीं एक गिट्टी लदा ट्रक जब्त कर टाउन थाना को कार्रवाई के लिए सौंपा गया है। चैनपुर इलाका से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और दो गिट्टी से लदा ट्रक जब्त कर चैनपुर थाने को सुपुर्द किया गया। सभी गाड़ियों के मालिक पर संबंधित थाना में एफआईआर किया जाएगा। सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने बताया ऐसे ही अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े