Drishyamindia

पलामू में खेत से मिला महिला का शव:प्रेम विवाह के बाद से मायके में रह रही थी,  गले और चेहरे पर मिले चोट के निशान

Advertisement

झारखंड के पलामू में बुधवार की रात एक 25 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। उसके गले और चेहर पर चोट के निशान मिले हैं। घटना रेहला थानाक्षेत्र के केतात खुर्द गांव की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने की है। मृतका की पहचान श्वेता कुमारी उर्फ रूबी कुमारी के रूप में की गई। श्वेता ने रेहला के सूप बाजार निवासी नीरज से 2020 में लव मैरिज की थी, पर ससुराल में विवाद की वजह से पिछले दो साल से वो मायके में ही रह रही थी। श्वेता का तीन साल का एक बेटा भी है। श्वेता का शव घर के पास स्थित लहसुन के खेत में मिला मृतका के परिजनों के अनुसार, बुधवार रात करीब 9 बजे श्वेता किसी काम से घर से बाहर गई थी। जब काफी देर होने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो मां ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान श्वेता का शव घर के पास स्थित लहसुन के खेत में पड़ा मिला। इधर, घटना की सूचना गुरुवार सुबह पुलिस को मिली। पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान और रेहला थाना प्रभारी दीप नारायण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर एमएमसीएच में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ससुराल वालों से होता था विवाद वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। श्वेता के गले पर गहरे निशान के साथ-साथ चेहरे पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि उसका ससुराल वालों के साथ विवाद होता था। ससुराल के लोगों ने ही उसकी हत्या की है। दो लोग हिरासत में
इधर, ग्रामीणों के बीच यह भी चर्चा है कि श्वेता का अपने भाई के साले के साथ अफेयर चल रहा था। इधर, जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के भाई के साले और एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है। पुलिस निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी। —————————————————- बोकारो में महिला की मिली लाश:राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे पड़ा था शव, महिला की दोनों कलाइ कटी थी बोकारो के सेक्टर 12 में गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस लाइन की चहारदीवारी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे मिले शव की दोनों कलाइयां कटी हुई थीं और यह कीचड़ से सना हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 12 के थाना प्रभारी और सार्जेंट मेजर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की स्थिति से प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े