Drishyamindia

पलामू में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखना पड़ा भारी:52 लाख भरा फाइन, हेलमेट नहीं पहनने वालों ने दिया 28 लाख रुपए

Advertisement

पलामू पुलिस ने साल 2024 में वाहनों की जांच से करीब एक करोड़ रुपए का राजस्व परिवहन विभाग को उपलब्ध कराया। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस के यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की। पूरे साल हुए कार्रवाई में 97,52,700 रुपए चालान काटकर एकत्र किया गया। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों ने 28,73,900 रुपए जुर्माना भरा। बाइक पर ट्रिपल लोडिंग चलने वालों ने 2,61,150 का चालान भरा। बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर चालकों का 52,90,000 का चालान हुआ। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों ने 65,000 रुपए फाइन भरा। रॉन्ग साइड गाइड गाड़ी चलाने वालों ने 45,000 रुपए का चालान भरा। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 8,33,150 रुपए का जुर्माना वसूला गया। नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर 3,37,500 का चालान कटा। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 10 हजार रुपया वसूली हुआ। ब्लैक शीशा कार से 18,500 रुपए का चालान कटा। दिसंबर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चला। इसमें 29 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े