कोडरमा में 5 दिनों से लापता मुन्ना साव का शव सोमवार को नईटांड़ के ही एक कुएं से बरामद कर किया गया। शव मुन्ना की चाची ने देखा और शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। मामला जयनगर थाना क्षेत्र के नईटांड़ का है। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद जयनगर थाना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। इधर, परिजनों के अुनसार, मुन्ना साव 11 दिसंबर से ही लापता था। मुन्ना की मां चमेली देवी ने उसी दिन जयनगर थाना में अपने गुमशुदगी को लेकर सन्हा भी दर्ज कराया था। वहीं, जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला लगता है। खुदकुशी किन वजहों से की गई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Post Views: 3