भागलपुर में पांच दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हुई है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सैंडिस कंपाउंड के मैदान में दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। राज्यपाल का नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमण कर्ण और बुनकरों ने राज्यपाल को चादर और पौधे देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि भागलपुर महोत्सव के जरिए भागलपुर को ऊंचाई पर ले जाने की आवश्यकता है। भागलपुर की संस्कृति नृत्य, गायन, मंजूषा कला को भागलपुर के बाहर प्रदर्शन कर भागलपुर को बढ़ावा देने की जरूरत है। जिससे एक अलग पहचान हो। जर्दालु आम की भी हुई चर्चा भागलपुर के जर्दालु आम को लेकर राज्यपाल ने अपने संबोधन में बहुत देरों तक बखान किया। कहा कि भागलपुर के जर्दालु आम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर एक्सपोर्ट करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी के. रामदास, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति सहित शहर के विद्वान उपस्थित थे।