औरंगाबाद में देव कार्तिक छठ मेला का उद्घाटन मंगलवार की शाम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल रहे। डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने सबसे पहले सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद देव सूर्य कुंड तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जहां संयुक्त रूप से फीता काट कर चार दिवसीय मेला का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधरेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि पड़ोसी बदले नहीं जा सकते हैं। उनसे बेहतर रिश्ते बनाकर ही रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर होने चाहिए। जब तक अगल-बगल शांति नहीं रहेगी तो विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देव के विकास के लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित है। देव की महिमा को वह बचपन से सुनते आ रहे थे, लेकिन आज पहली बार उन्हें देव सूर्य मंदिर में दर्शन और पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि देव का विकास किया जाएगा। स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह ने देव सूर्य मंदिर के विकास के लिए काशी विश्वनाथ की तरह कॉरिडोर बनाने की मांग पर कहा कि सरकार हर तरह से देव का विकास करेगी। अगर इस तरह से कोई प्रस्ताव आता है, तो निश्चित रूप से विचार किया जाएगा। विधायक द्वारा मेडिकल कॉलेज से संबंधित उठाए गए मांग पर राज्य के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जायसवाल ने कहा कि जिलाधिकारी 13 से पहले अगर कोई भी पत्र मेडिकल कॉलेज से संबंधित भेजेंगें तो 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा यात्रा के दौरान वह निश्चित रूप से औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए बात करेंगे। इस दौरान विधायक द्वारा उठाए गए देव आनंदपुर और कंचनपुर रोड बनाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देव के विकास के लिए जितनी राशि की आवश्यकता है। वह सरकार के स्तर से उपलब्ध करवाएंगे। देव छठ मेला में सहयोग देने के लिए एनसीसी स्काउट गाइड के बच्चों के खातों में भेजे जाएंगे। राज्य के मंत्री ने कहा कि जैसी जानकारी मिली है करीब 7 से 10 लाख भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्काउट गाइड और NCC के बच्चों का भी सहयोग रहता है। इसलिए इन बच्चों के खातों में 1 हजार भेजे जाएंगे। साथ ही इन बच्चों को राजस्व विभाग की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। इस मौके पर औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अमरेश राहुल, एसडीएम संतन कुमार सिंह , डीएसपी सदर 1 संजय कुमार पांडे, डीएसपी सदर 2 अमित कुमार, काराकाट सांसद राजाराम सिंह, औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, औरंगाबाद एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह, जिला पार्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी, देव प्रमुख एवं उपप्रमुख सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।