Drishyamindia

पाकुड़ में पहला कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन:9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया, 2021 में हुआ था शिलान्यास

Advertisement

पाकुड़ विधानसभा के किसानों को कोल्ड स्टोरेज के रूप में बुधवार को एक नई सौगात मिली है। काशीला गांव में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एमएलए निशात आलम ने किया। 5000 मीट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन विधिवत किया गया। मौके पर उपस्थित किसानों को सम्मानित करने के साथ-साथ बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इसके अलावा कई लाभुकों के बीच कृषि अनुदान को लेकर डमी स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को डेमो चेक दिया गया। इस मौके पर निशात आलम ने कहा कि पूर्व मंत्री व मेरे पति आलमगीर आलम का एक ही सपना था कि यहां किस प्रकार प्रगति करें। उनके अथक प्रयास से विधानसभा में पहला कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हुआ। ताकि क्षेत्र के किस की फसल को सुरक्षित स्टोर किया जा सके। इस कोल्ड स्टोरेज भवन का शिलान्यास 14 जून 2021 को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम द्वारा किया गया था। कोल्ड स्टोरेज में फसलों के रख-रखाव की सुविधा होंगी। कोल्ड स्टोरेज में फलों और सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े