पाकुड़ के पाकुरिया थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित एमपी ज्वैलर्स में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 60 से 70 हजार रुपए का सोना-चांदी लेकर फरार हो गए। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान का सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर भी साथ ले गए। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। घटना का पता तब चला, जब दुकान के मालिक सुबह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि शटर एक तरफ से उठा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। हालांकि, चोर दुकान में रखी तिजोरी को नहीं तोड़ पाए। मालिक ने तुरंत थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।