बेगूसराय उत्पाद पुलिस ने मंगलवार शाम झारखंड से समस्तीपुर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। उत्पाद थाना को सूचना मिली थी कि NH-31 से शराब की बड़ी खेप पिकअप से जा रही है। उत्पाद पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया के पास NH-31 पर एक पिकअप की तलाशी ली तो पानी बोतल के कार्टन के बीच में शराब पेटियां मिली। जिसमें 47 कार्टन में 420 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। जिसका बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपया बताया जा रहा है। पिकअप पर 100 कार्टन पानी भी लोड था। मौके पर से समस्तीपुर जिला के निवासी ड्राइवर मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया है। अभी लगातार अभियान चलता रहेगा पूछताछ में ड्राइवर ने बताया है कि झारखंड से शराब की खेप समस्तीपुर ले जाई जा रही थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद थाना की पुलिस ने बेगूसराय में जब्त कर लिया। शराब तस्कर नए साल के जश्न में खपाने के लिए शराब पानी के कार्टन के बीच छिपा कर ला रहे थेष उत्पाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलिया थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा मंदिर से आगे पिकअप से शराब की खेप पकड़ी गई है। हमारी टीम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शराब की सूचना उत्पाद थाना को दें, जिससे करवाई हो सके।