मोतिहारी में बेकाबू पिकअप चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। इस दौरान वह बिजली के पोल से टकरा गया। चालक पिकअप छोड़ कर वहां से फरार हो गया। घटना से नाराज हो कर ग्रामीणों ने पकड़ी दयाल ढाका रोड को जाम कर रखा। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण माने और जाम खत्म किया। घटना पकड़ी दयाल थाना के पकड़ी दयाल ढाका रोक के बड़कागांव के सिसहनी मोड़ के पास की है। मृतक युवक की पहचान रामपुरवा निवासी उमेश सहनी का 18 वर्षीय बेटा अमित सहनी के रूप में हुई है। घायक की पहचान गांव के ही बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। घटना के वक्त वहां मौजद ग्रामीणों ने बताया कि अमित सहनी व बिट्टू कुमार सड़क के पूरब में रुक कर दुकान से समान खरीदने जा रहा था, तभी पिकअप चालक ने उसे रौंदते हुए भागने लगा,। तीन घंटे तक रहा सड़क जाम चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना से नाराज होकर ग्रामीणों ने जेसीबी और ट्रैक्टर से सड़क को जाम कर दिया। बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक अमित सहनी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह इंटर की परीक्षा देने वाला था। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पकड़ी दयाल बीडीओ मृत्युंजय कुमार और थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी के समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।