गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक युवती और उसके पिता के साथ मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी गांव के ही कुछ लोग पिता का नाम लेकर गाली गलौज करने लगे। हम दोनों ने विरोध किया तो वे मारपीट और अभद्रता पर उतर गए। आरोप है कि मारपीट करने वालों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए। थाना में पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया कि मारपीट का विरोध किया, तो आरोपियों ने पहले उसे धमकाया, फिर मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है कि संदीप और अरविंद ने उसे जमीन पर पटक दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूजा ने शेरघाटी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अजित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। ग्रामीणों ने भी पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि मारपीट करने वाले लोग पूर्व में भी दलान पर खड़े होकर गाली गलौज करते थे, लेकिन मेरा नाम लेकर गाली नहीं देते थे। इस बार वे मेरा नाम लेकर गाली गलौज करने लगे, विरोध किया तो हमलावर हो गए।