गोपालगंज में पिता ने अपने 6 साल के बेटे का गला रेत कर हत्या कर दी। घटना भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव की है। शुक्रवार की दोपहर आरोपी अरविंद कुमार सिंह स्कूल गए, जहां उसकी पत्नी मुन्नी देवी टीचर हैं और बच्चे पढ़ते हैं। वहां से उसने अपनी बेटी प्रीति और बेटे हिमांशु को घर ले आया। इसके बाद अरविंद ने बेटी को पैसे देकर बाहर भेज दिया और कमरे में बेटे की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद उसने बच्चे के शव को बोरे में रखा और घर के बाहर बैठकर पुलिस का इंतजार करने लगा। पारिवारिक कलह के कारण बेटे की ली जान आरोपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 2 साल से वो विदेश में काम करता है। तीन महीने पहले ही घर वापस लौटा है। उसना कहना है कि उसके माता-पिता बार-बार उससे पैसे की डिमांड करते है। उनको लगता है कि मैं बाहर रहकर बहुत पैसा कमाता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि वो अब अपने दूसरे बच्चों से पैसे मांगे, जिनता करना था मैंने कर दिया। लेकिन वो मेरी बात नहीं सूनते। इसलिए आज मैंने अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी, ताकि न वो इस दुनिया में रहेगा और न ही उसे इस सब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बेटे की मौत का कोई अफसोस नहीं अरविंद ने बताया कि उसे अपने बेटे की हत्या करने का कोई गम नहीं है। उसका मानना है कि वो अभी से अपने बेटे के लिए न तो जमीन खरीद सकता था न ही अलग से घर बना सकता था। इसलिए उसे अपने बेटे की मौत का कोई अफसोस नहीं है। घटना के बाद आरोपी की मां की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन ने घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपी पिता ने कुबूल किया जुर्म एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने अपने छह वर्षीय बेटे की हत्या कर दी है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल किया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल को सिल कर दिया गया है। FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-43_1738949393-XqShNJ-300x225.gif)