सुपौल-सहरसा सड़क पर कर्णपुर वार्ड नंबर-11 में सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान रमेश कुमार (23) और ओम प्रकाश कुमार (19) के रूप में की गई है। दोनों मल्हनी टोला भरणा सुपौल के निवासी है। पुलिस टीम ने रमेश कुमार के पास से 7.65 एमएम का पिस्टल, मैगजीन में 2 जिंदा गोली और एक मोबाइल बरामद किया। वहीं, ओम प्रकाश के पास से एक की-पैड मोबाइल मिला है। गिरफ्तार अभियुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (BR-50D-9252) पर सवार था। इनके खिलाफ सुपौल थाने में कांड संख्या-809/2024 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम में अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, राजन कुमार, कृष्ण भूषण, प्रदीप यादव, मंजीत कुमार और गृह रक्षक धर्मेंद्र कुमार और बेचन साह शामिल थे।