नालन्दा के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने घर पर चढ़कर (43) वर्षीय अधेड़ को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी प्रमोद यादव उर्फ लटन का इलाज पावापुरी विम्स अस्पताल में चल रहा है। परिजनों की माने तो प्रमोद यादव को उस समय गोली मारकर जख्मी कर दिया, जब वे अपने घर के पास खड़े थे। तभी गांव के ही कुछ दबंग हर-वे हथियार से लैस होकर आए और गाली गलौज करते हुए घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर उन्हें गोलियों से छलनी कर सभी बदमाश भाग खड़े हुए। प्रमोद को तीन गोली लगी है। गोली लगते ही ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया। परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बीम्स यानी भगवान महावीर चिकित्सा विज्ञान संस्थान में रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि हालत नाजुक बताया जा रहा है। फिलहाल घटना का कारण स्पस्ट नहीं हो पाया है। चर्चा यह है कि प्रमोद यादव और गांव के ही देवेंद्र यादव उर्फ बानासूर के बीच पुरानी रंजिश चला आ रहा है। पहले भी दोनो पक्ष से मारपीट की घटना हुई है। पिछले दो दिनों से दोनों पक्षों के बीच चल रही थी तनातनी गांव के लोगों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पिछले दो दिनों से किसी बात को लेकर तकरार हो रही थी। इधर, हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में एक व्यक्ति को गोली लगी है। फ़िलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैप कर रही है। जख्मी से फर्द फर्द बयान लेने के प्रयास में पुलिस जुट गई है।