नालंदा में मध निषेध विभाग की पुलिस की लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार की शाम मेडिकल कराने अस्पताल आई पुलिस के सामने हथकड़ी सरका कर शराब तस्कर फरार हो गया। दरअसल, पुलिस 4 कैदी को लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंची थी। इसमें से एक फरार हो गया है। थरथरी थाना क्षेत्र के अतबल चक निवासी सुधीर प्रसाद का बेटा अमित कुमार उर्फ रवि शंकर कुमार, शराब के साथ गुरुवार को पकड़ा गया था। शुक्रवार को उत्पाद पुलिस कोर्ट में सरेंडर करने के बाद मेडिकल कराकर, बिहार शरीफ मंडल कारा में सुपुर्द करने वाली थी। इससे पहले बदमाश सदर अस्पताल से भाग गया। महिला कांस्टेबल और एक जेंट्स कांस्टेबल के भरोसे चार कैदियों को मेडिकल कराने उत्पाद विभाग की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी। शराब कारोबारी के पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस उत्पाद विभाग की पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। इसके पहले भी सदर अस्पताल में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। महिला कांस्टेबल सविता ने बताया कि वह महिला कैदी को पकड़े हुई थी। इसी बीच आरोपी अमित कुमार हथकड़ी सरका कर फरार हो गया। पुलिसकर्मी के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई उत्पाद विभाग की अधिकारी निशा ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में कैदी को ले गए पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है, उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।