पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने धर्मवीर पासवान(40) हत्याकांड में 2 आरोपियों को पकड़ा है। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, देसी पिस्टल, 9 राउंड कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। दोनों नाबालिग आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को गांव में घुसने से रोका था धनरूआ थाना क्षेत्र के ज्योति चक गांव में शनिवार को अपराधियों ने धर्मवीर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनास्थल से 4 खोखे बरामद हुए थे। विरोध में ग्रामीणों ने एक युवक के घर और फसल में आग लगा दी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों ने पुलिस को गांव में घुसने से रोक दिया था। बदले की नीयत से हत्या तनाव के चलते गांव में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी। पुलिस का मानना है कि धर्मवीर पासवान गांव के ही सुबल यादव की हत्या का आरोपी रहा है। 2 वर्ष पूर्व सुबल यादव की हत्या हुई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदले की नीयत से सुबल यादव के बेटे ने ही वारदात को अंजाम दिया है।