सहरसा में शनिवार को उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई आयी है सामने।जहाँ उत्पाद विभाग की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब लदी ई रिक्शा को जब्त किया है।जब ई रिक्शा की तलाशी ली गयी तो ई रिक्शा से 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।साथ ही साथ ई रिक्शा चालक सहित 5 कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।आज शनिवार को उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार साम में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी। उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के बटराहा स्थित वाशिंग पिट के सामने से ई रिक्शा पर शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 कारोबारी को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया। गिरफ्तार कारोबारियों में सचिन कुमार, मोहम्मद रहमत अली, राजेश कुमार पासवान, संतोष कुमार और धीरज कुमार का नाम शामिल है। सभी कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।