मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के इजरा कोशी नहर के पास दो अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस बीच रहिका थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची। पुलिस की गाड़ी को आते देख अपराधी मौके से भागने लगे। हालांकि पुलिस की टीम ने घेर कर सभी को पकड़ा लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मनीष कुमार पासवान पिता विद्या पासवान और राकेश कुमार राम पिता स्वर्गीय राजेश राम के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।रहिका थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गुप्त सूचना दी थी। इसके बाद स्थल पर पहुंचकर दोनों अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Post Views: 3