शेखपुरा में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक टीम ने शहर के अति व्यस्ततम चांदनी चौक पर घात लगाकर विदेशी शराब के साथ 2 डिलीवरी बॉय को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से 5 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों डिलीवरी बॉय शहर के लालबाग मोहल्ला निवासी रामचंद्र साव के बेटे मनीष कुमार और उसी मुहल्ले के प्रवीण कुमार के बेटे दर्शन कुमार है। दोनों डिलीवरी बॉय के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जश्न मनाने वालों के पास शराब की डिलेवरी छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद थाना शेखपुरा के एएसआई सिकंदर कुमार ने किया।उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि दोनों कारोबारी एक जनवरी के दिन जश्न मनाने वालों के पास बाइक पर सवार होकर शराब पहुंचाने जा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद दोनों को घात लगाकर चांदनी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों बदमाश विदेशी शराब की खेप होम डिलीवरी करने का काम काफी दिनों से कर रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद इनको रंगेहाथ पकड़ने की ताक में पुलिस थी।