जमुई के खैरा पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोपालपुर इलाके के पास से चोरी किए गए ट्रैक्टर को सिर्फ 45 मिनट में बरामद कर लिया। पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सिंटू यादव (24) और रामप्रवेश यादव पिता केदार यादव के रूप में की गई है। दोनों आरोपी सिकंदरा थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले है। खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गरही मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोपालपुर के पास से दो ट्रैक्टर चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। ट्रैक्टर मालिक के साथ मिलकर गरही रोड पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को थाना क्षेत्र इलाके के गोपालपुर मध्य विद्यालय के पास से चोरी ट्रैक्टर होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी दल के साथ कार्रवाई करते हुए मौके से ट्रैक्टर को बरामद कर चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि कुछ ही दूर पर एक मोटरसाइकिल से भाग रहे चोर को भी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। खैरा थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर सिंटू यादव और रामप्रवेश यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।