Drishyamindia

पूनम हत्याकांड के आरोपी के घर पर चिपकाया नोटिस:एक सप्ताह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति होगी कुर्क, खाना में जहर देकर मर्डर का आरोप

Advertisement

पटना पुलिस ने पूनम देवी हत्याकांड में महिला आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। एक सप्ताह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की जाएगी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने घर के मेन दरवाजे पर नोटिस चिपकाया है। घटना के बाद से ही बच्चों के साथ फरार है कंकड़बाग थाना क्षेत्र में 23 सितंबर 2023 को जहर खाने से पूनम देवी की मौत हो गई थी। मृतका के देवर की पत्नी सविता देवी ने दूसरी गोतनी पुष्पा देवी पर संपत्ति हड़पने की नियत से जहर देकर मारने का आरोप लगाया था। जांच के बाद आईपीसी की धारा 328 और 302 के तहत केस दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुष्पा अपने बच्चों के साथ फरार हो गई थी। खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत पुलिस को दिए बयान में सविता ने बताया था कि 22 सितंबर को खाना बनाने के बाद पूनम मेरे साथ बैठकर बातचीत कर रही थी। इस बीच मौके का फायदा उठाकर पुष्पा ने अपनी बेटी के साथ मिलकर खाने में जहर मिला दिया। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, इस वजह से सिर्फ दूध पीकर सो गई। पूनम ने वही खाना खाया था। देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में हमलोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति होगी कुर्क वहीं, थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर सरेंडर करने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है। सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े