पूर्णिया में बुधवार को राइफलधारी सुरक्षागार्ड की मौजूदगी में जमीन की घेराबंदी के दौरान रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले। इसके बाद एक पक्ष की महिलाओं ने बाउंड्री तोड़ दिया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में घेराबंदी में लगे मजदूर प्लॉट छोड़कर भागते दिख रहे हैं। मामला सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक के बसगामा का है। SP कार्तिकेय शर्मा ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का कहना है कि गुलाबबाग की जमीन को भू माफिया ने पुलिस से मिलकर कब्जा कर लिया है। DIG से बातचीत हुई है, DG से मिलेंगे। भू माफियाओं के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे। क्या है पूरा मामला एक पक्ष के रमेश उरांव का दावा है कि जमीन उनकी है। जमीन की घेराबंदी की जा रही थी। विरोध करने वाले हमारे चाचा और अन्य रिश्तेदार हैं। इन्होंने फर्जी ढंग से जमीन के कागजात बना लिए हैं और अब जमीन पर अपना दावा ठोक रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष के प्रदीप रंजन का कहना है इसमें 32 लोगों की हिस्सेदारी है। जमीन ब्रोकर ने उनके रिश्तेदारों से औने-पौने कीमत पर जमीन खरीद ली और निर्धारित क्षेत्र से आगे बढ़कर ब्रोकर जबरन उनकी जमीन पर घेराबंदी कर रहे थे। इसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट की नौबत आई। इससे पहले 17 जनवरी को जमीन ब्रोकर जमीन की घेराबंदी कर रहा था। तब 7-8 हिस्सेदार सदर थाने गए थे। उन्होंने कोर्ट में चल रहे जमीन के केस की बात पुलिस को बताई फिर आवेदन देकर काम पर रोक लगवाई गई थी। पुलिस ने तब दूसरे पक्ष को कोर्ट में चल रहे मामले में फैसला आने तक का इंतजार करने को कहा था। बिना नंबर की गाड़ी में हथियार वहीं घटना से जुड़ा एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली जीप में हथियार रखा गया है। सुरक्षा गार्ड इसमें बैठकर भागने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें ग्रामीणों ने घेर रखा है। वायरल वीडियो में ग्रामीण यह कहते नजर आ रहे हैं कि बिना नंबर की गाड़ी निकल रही है, जिसमें आर्म्स है। गाड़ी का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से अवैध हथियार रखे गए गाड़ी को रोकने को कहा। पुलिस दोनों पक्ष को समझाती है और फिर आर्म्स रखे गाड़ी में गार्ड्स को बैठाकर अपने साथ लेकर थाने चली जाती है। इधर, सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जमीन की घेराबंदी कराए जाने की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी और उसे रुकवा लिया गया था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/f45ce4af-27d4-4368-9e7d-68f7224d2419_1738904427573-uZfmBz-300x300.jpeg)