पूर्णिया में एक ही परिवार के 2 लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि बचाने गई पत्नी करंट से झुलसकर घायल है। मृतक अपने घर में ही बिजली का कनेक्शन ठीक कर रहा था, तभी नंगे तार के संपर्क में आ गया। पति के चीखने की आवाज सुनकर उसे बचाने गई पत्नी को भी करंट लग गया। हंगामे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर जुटे। किसी तरह मेन लाइन काटा गया। घटना टीकापट्टी थाना क्षेत्र की है। घटना के तुरंत बाद दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के धूसर टीकापट्टी पंचायत के वार्ड-18 निवासी 40 वर्षीय कैलाश मंडल के रूप में की गई है। घर में थी अर्थिंग की समस्या मृतक के पिता ने बताया कि घर का बिजली कनेक्शन में कई दिनों से अर्थिंग की दिक्कत आ रही थी। कैलाश इसी को ठीक कर रहा था। बिजली कनेक्शन ठीक करने के क्रम में वो नंगे तार के संपर्क में आ गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर बगल के कमरे में खाना बना रही पत्नी दौड़ती हुई पति के कमरे में पहुंची। जहां उसे करंट से झुलसता हुआ पाया। वो उसे बचाने गई और वो भी नंगे तार के संपर्क में आ गई। दोनों की चीखने की आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग घर में जुटे। इसके बाद किसी तरह मेन लाइन काटा गया। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत में पत्नी का इलाज जारी है।