पूर्णिया में राइफल के नोक पर डांस करते हुए युवक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक शादी समारोह में कंधे पर बंदूक रखकर सिल्वर कोट पैंट और ब्लैक कमीज पहने हुए डांस कर रहा है। साथ ही बैकग्राउंड में बज रहे रील ट्यून पर पोज देता दिखाई दे रहा है। वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जिसे युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। करीब 21 सेकेंड का वीडियो अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो रहा है। कंधे पर बंदूक रखकर वीडियो बनाने वाले युवक का नाम साजन कुशवाहा बताया जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की आईटी सेल वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के पहचान में जुट गई है। फिलहाल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
Post Views: 6