पूर्णिया में बस स्टैंड में खड़ी पैसेंजर्स बस में आग लग गई। जिसके लपेटें इतनी तेज थी कि आग की चपेट में एक और पैसेंजर बस में आग लग गई। आगलगी के बाद बस स्टैंड में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस आगलगी में एक स्मैकर का हाथ बताया जा रहा था। घटना के बाद भाग रहे स्मैकर को लोगों को पकड़ लिया और संदेह पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह बस यात्रा पूरी करने के बाद बस स्टैंड परिसर में आकर खड़ी थी। अगली यात्रा के लिए उसकी साफ सफाई की जानी थी। बस के ड्राइवर और खलासी कैंपस में ही टहल रहे थे। इसी बीच अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आंखों के सामने पूरी बस जलने लगी। आग की लपटों ने वहां खड़ी एक और बस को अपनी जद में ले लिया। बस से आग की लपेट उठती देख लोगों को तो पहले लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। उसी समय बस से उतरकर एक युवक भागता हुआ देखा गया। कुछ ही दूरी पर स्मैक की छोटी पुड़िया दिखाई दी। जिसके बाद लोगों को समझ में आ गया कि यह घटना स्मैकर की वजह से हुई है। बस में बैठकर स्मैकर स्मैक पी रहा था, जिसकी वजह से आग लग गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।