Drishyamindia

पूर्णिया में 1 करोड़ का प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद:छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार, नेपाल के रास्ते मंगवाई खेप; पुलिस ने गोदाम को किया सील

Advertisement

पूर्णिया पुलिस ने एक गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद किया है। बरामद लहसुन का वजन करीब 4 टन के आसपास है। चाइनीज लहसुन की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थान स्थित एक गोदाम से लहसुन की खेप को बरामद किया है। पुलिस ने इस गोदाम से व्यापारी के बेटे को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बागेश्वरी स्थान निवासी राजेश कुमार गुप्ता के गोदाम में छापेमारी की। प्रतिबंधित लसहुन की खेप बरामद की। गोदाम को सील कर दिया गया है। चाइनीज लहसुन सस्ती कीमत में नेपाल के रास्ते चीन से लाकर पूर्णिया सहित सीमांचल की अलग-अलग जगहों पर खपाया जाता है। कारोबारी के बेटे को हिरासत में लिया गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान निवासी राजेश कुमार गुप्ता दोगुना मुनाफा कमाने के लिए भारत में प्रतिबंधित लहसुन को मंगवाकर खपा रहा है। व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने हाल में ही भारी मात्रा में चाइना का टैग लगे लहसुन मंगवाया है। इसे बागेश्वरी स्थान स्थित अपने एक गोदाम में जमा कर रखा है। इसकी जानकारी एसपी कार्तिकेय शर्मा को दी गई। जिसके बाद गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान स्थित गोदाम में छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा चाइनीज लहसुन बरामद किया गया। व्यापारी पुलिस को देखते ही गोदाम से फरार हो गया। व्यापारी के बेटे को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। चाइनीज लहसुन को नेपाल के रास्ते पूर्णिया गुलाबबाग मंडी सहित अन्य जगहों पर सप्लाई किया जा रहा है। देसी लहसुन की अपेक्षा चाइनीज लहसुन कारोबारियों को सस्ता पड़ रहा है। चाइनीज लहसुन का दुष्प्रभाव चाइनीज लहसुन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए साल 2014 में भारत सरकार ने देश में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। चाइनीज लहसुन के सेवन से पेट-आंत में सूजन की समस्या होती है। चाइनीज लहसुन चमकदार और साइज में बड़ा-मोटा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े