Drishyamindia

पूर्णिया से रामविलास पासवान का था विशेष लगाव, पिछले चुनाव की कमियों को करेंगे पूरा

Advertisement

भास्कर न्यूज। पूर्णिया स्थानीय टैक्सी स्टैंड स्थित अंबेडकर सेवा सदन में शनिवार को लोजपा (रामविलास) की जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सौरभ झा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह कोसी- सीमांचल के प्रभारी मनीष सिंह मौजूद थे। जिनका पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। बैठक में मनीष सिंह ने कहा कि सामरिक दृष्टिकोण से पूर्णिया का विशेष महत्व है। पूर्णिया से हमारे नेता स्व. रामविलास पासवान का विशेष लगाव था।पिछले विधानसभा चुनाव में कसबा और रूपौली में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा था बहुत कम अंतर से लोजपा सफलता से दूर रही थी।इस बार पूरी ताकत लगाया जाएगा। पूर्णिया पर केंद्र की एनडीए सरकार की नजर रहती है। जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा।जिससे इस क्षेत्र में विकास को पंख लगेगा। इस इलाके में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगने की असीम संभावना है। हमारे नेता चिराग पासवान इसको लेकर उत्सुक हैं।पिछले केंद्रीय बजट में पटना से पूर्णिया के लिए आवंटित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनने से पूरे क्षेत्र का कायाकल्प होगा।उन्होने कहा कि एनडीए की सरकार में पूर्णिया को मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सीमेन सेंटर की सौगात मिली है।देश का पहला एथेनॉल प्लांट की स्थापना पूर्णिया में हुई है।पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्णिया की जनता से जो चूक हुई उस पर अब यहां के लोग प्रायश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को एक विशाल जनसभा पटना में आयोजित किया गया है। जिसमें पूर्णिया जिला की भागीदारी हजारों की संख्या में हो। वहीं जिलाध्यक्ष सौरभ झा ने कहा कि पूर्णिया जिला का संगठन बहुत ही मज़बूत है और आगामी विधानसभा में एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उनको मजबूती से जिताने का काम करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े