औरंगाबाद में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी और उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। हर वर्ष धान-गेहूं के अलावा दलहन-तिलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की जा रही है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। कुमार ने आज समेकित सहकारी विकास परियोजना औरंगाबाद जिले के पैक्सों में पूर्ण विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करते हुए कहा कि कृषि और सहकारिता के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे हैं। छह जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और जिला सहकारिता अधिकारी अशोक दास मौजूद रहे। कृषि और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम औरंगाबाद के अलावा बेतिया, मोतिहारी और बेगूसराय सहित करीब छह जिलों में आयोजित किया गया। जहां सहकारिता मंत्री ने वर्चुअल रूप से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सहकारी योजनाओं के प्रति समितियों को जागरूक करने की अपील औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के वर्मा खुर्द पैक्स अंतर्गत 200 एमटी क्षमता वाले गोदाम, रफीगंज प्रखंड के कजपा पैक्स अंतर्गत कंपोजिट यूनिट और 200 एमटी क्षमता का गोदाम, केराप पैक्स अंतर्गत कंपोजिट यूनिट तथा 200 एमटी क्षमता का गोदाम और ओबरा प्रखंड में एकीकृत सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी योजनाओं के प्रति समितियों को जागरूक करें, किसानों से धान अधिप्राप्ति में तेजी लाए। सहकारिता से जुड़ी योजनाओं के जरिए अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं। धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार ही धान अधिप्राप्ति का जिलावार लक्ष्य निर्धारित करें। धान अधिप्राप्ति कार्य में गड़बड़ करने वालों पर भी नजर रखें। धान अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।