बिहिया |नगर पंचायत, बिहिया के राजा बाजार में छठ पूजा करने के लिए पोखरा का निर्माण कराने और बिहिया नगर के उतर में धरहरा दक्षिण में शिव मंदिर से लेकर आनंदनगर तक सड़क पर लग रहे गंदे पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर जगदेव सेना ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने का एलान किया है। जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने बताया कि उक्त समस्याओं के निदान की मांग को लेकर लिए आगामी 13 दिसम्बर से प्रखंड मुख्यालय, बिहिया में जगदेव सेना के बैनरतले शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चित कालीन अनशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 22 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय, बिहिया में एक दिवसीय धरना के माध्यम से उक्त समस्या का निदान करने की मांग की गयी थी। लेकिन अभी तक निराकरण के लिए कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं की गयी है।
Post Views: 9