Drishyamindia

पोते की कस्टडी दादी-पोते को मिलनी चाहिए:अतुल सुभाष के परिवार से मिलीं सांसद शांभवी, कहा- जरूरत पड़ी तो मामले को लोकसभा में उठाएंगे

Advertisement

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के परिजनों से मिलने समस्तीपुर की सांसद शांभवी सोमवार को अतुल सुभाष के घर पूसा पहुंची। इस दौरान उन्होंने अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी, भाई विकास मोदी और उनकी मां के साथ ही परिवार के अन्य लोगों से मिलकर ढांढस बंधाया। शांभवी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। पार्लियामेंट चलने के कारण यहां नहीं पहुंच पाई थी। पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली है। पीड़ित परिवार ने अतुल के 4 वर्ष के बेटे की मांग की है। यह मांग उनकी जायज है, क्योंकि उसकी मां निकिता इस समय जेल में है। कोर्ट को दादा-दादी को अतुल के बच्चे की कस्टडी देनी चाहिए। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो इस मामले को लोकसभा में भी उठाएंगे। ताकि पुरुष प्रताड़ना के मामले में कमी आए। उन्होंने कहा कि महिला प्रताड़ना को लेकर कानून बनाया गया है, लेकिन इस कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। अतुल के पिता ने लगाई गुहार अतुल के पिता पवन मोदी ने उनसे अपने पोते को वापस दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा शहीद हुआ है आप पार्लियामेंट में इस मुद्दे को उठाकर एक नया कानून बनवावें ताकि कोई दूसरा अतुल सुभाष की तरह शहीद ना हो। ‌ इस मौके पर सांसद में इस घटना में अब तक की बेंगलुरु पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही प्राथमिकी के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में उनसे जो हो सकेगा वह करेंगी। बेंगलुरु में आत्महत्या की थी बता दें कि 15 दिन पहले बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने करीब 1 घंटे का वीडियो और 24 पेज का नोट जारी करने के बाद फंदे से लटक कर जान दे दी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े